TIL Desk लखनऊ :तीसरे चरण के चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस……………….उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 10 लोकसभा क्षेत्र संभल, हाथरस,आगरा,फतेहपुर सीकरी,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा, बदायूं आंवला व बरेली में चुनाव सकुशल संपन्न हुआ
10 लोकसभा में मतदान प्रतिशत औसत 6 बजे तक 57.34 प्रतिशत जो कि पिछली लोकसभा से 2.5 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान
संभल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ 62.81 प्रतिशत | सबसे कम मतदान आगरा में हुआ 53.99 प्रतिशत | 167 बैलेट यूनिट बदला गया, 152 पोलिंग स्टेशन पर मशीनें बदली गयी
250 शिकायतें आयी थी सबसे अधिक बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें आयी थी जो भी शिकायतें आयी थी उससे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर मतदान सकुशल सम्पन्न कराया गया- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
बूथ कैपचरिंग की बहुत सी शिकायतें आई थी लेकिन किसी भी जगह किसी भी शिकायत की सत्यता नहीं पाई गई- मुख्य निर्वाचन अधिकारी