State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रेस क्लब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई

प्रेस क्लब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई

TIL Desk Lucknow/ प्रेस क्लब लखनऊ में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश से आए अन्य गुरुद्वारों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अवगत कराया कि इस प्रेसवार्ता का संदर्भ हाल ही में तख्त श्री हजूर साहिब में एडमिनिस्ट्रेटर प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त करने पर है जिससे सिख समाज आहत है श्री हजूर साहब सिखों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है जहां पर सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ज्योति जोत समाए थे।

सरदार हरपाल सिंह जग्गी महासचिव लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अवगत कराया कि पूर्व में तख्त श्री हजूर साहिब में पूर्व डी0जी0पी0 पुलिस महाराष्ट्र सरदार परविन्दर सिंह पसरीचा जी को सरकार ने एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया था जिन्होंने हजूर साहिब के विकास एवं सिख इतिहास पर उच्चस्तरीय कार्य किया था वर्तमान में नांदेड के कलेक्टर अभिजीत राजेन्द्र राउत को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है जिनको सिख धर्म के बारे में इतिहास के बारे ज्ञान नहीं है हजूर साहिब जैसे ऐतिहासिक स्थान एवं पांच तख्तों मंे गैर सिक्ख को नियुक्त करने का कोई औचित्य नहीं है। हजूर साहिब बोर्ड जो कि इस स्थान की देख रेख करता था 2022 से भंग है। महारष्ट्र सरकार से सिक्ख समाज की मांग है की श्री हजूर साहिब बोर्ड के चुनाव शीघ्र कराए जाएं। जिससे हजूर साहिब की मर्यादित सेवा हो सके। तत्काल किसी भी सिक्ख सेवानिवृत आई0पी0एस0, आई0ए0एस0 या अन्य उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया जाए एवं गैर सिक्ख अधिकारी को पदमुक्त किया जाए।

स0 सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता ने अवगत कराया की माननीय जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से ज्ञा्पन मुख्यमंत्री मंत्री महाराष्ट्र को प्रेषित किया है। तख्त श्री हजूर साहिब के लिए सिक्ख समाज अत्यंत संवेदनशील है। अगर सरकार के पास विकल्प नहीं है तो सरदार परविन्दर सिंह पसरीचा के कार्यकाल की अवधि बढ़ाई जाये। इस प्रेस वार्ता मे मुख्य रूप से स0 हरमिंदर सिंह टीटू,डा0 अमरजोत सिंह, जसबीर सिंह,स0 हरजोत सिंह एडवोकेट, स0 तेजपाल सिंह रोमी, स0 इन्द्र सिंह छाबड़ा, स0 दविन्दर सिंह बग्गा, नरेंद्र सिंह मोंगा,स0 राजवंत सिंह बग्गा,स0 जसविंदर सिंह भाटिया, स0 गुरदीप सिंह भाटिया,स0 रनबीर सिंह भसीन, आदि सदस्यों ने अपना पक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *