TIL Desk/ #Lucknow: आज सभी उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल रहेगे बन्द UPSA ने लिया निर्णय
आज यूपी के सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद यूपीएसए और एओपीएस की बैठक में लिया गया निर्णय. सीबीएसई, आईसीएससी व यूपी बोर्ड के सभी स्कूल रहेंगे बंद आजमगढ़ में ग्यारवीं की छात्रा की आत्महत्या का मामला. निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक हुए है गिरफ्तार. गिरफ्तारी के विरोध में सभी निजी स्कूल 8 अगस्त मंगलवार को रहेंगे बंद |
#UPSA के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल द्वारा बताया गया , कल की बंदी का ऐलान किया गया है | वजह है आजमगढ़ में जो टीचर और प्रिंसिपल को अरेस्ट किया गया और वजह रही एक बच्ची की आत्महत्या करने पर लेकिन सवाल यह है कि बच्चे ने जो सुसाइड का कदम उठाया वजह मोबाइल बनी | मोबाइल दिलाया माता पिता ने तो माता-पिता को क्या सजा मिली अगर स्कूल में टीचर प्रिंसिपल अनुशासन रखना है और उसकी वजह से जेल जाना पड़े तो कौन से स्कूल में टीचर बच्चों को कोई बात कहेगा और आज ही उम्मीद थी कि आज बेल मिल जाएगी लेकिन बेल रिजेक्ट कर दी गई है | इसी वजह से कल 8 अगस्त को सभी निजी स्कूल उत्तर प्रदेश के बंद रहेंगे हम लोगों ने अपना ज्ञापन दे दिया है | हमारी मांग है 15 दिन के अंदर एक कमेटी बनाई जाए एसओपी गाइडलाइन जारी की जाए क्योंकि कई बातें ऐसी हैं जो बता नहीं सकते बच्चा अगर किसी को गलत बात कर रहा है तो हम सजा देंगे या नहीं देंगे नकल कर रहा है सजा देना है कि नहीं देना है ऐसे कई सवाल है | संजय प्रसाद प्रमुख गृह सचिव को ज्ञापन दिया और आश्वासन मिला कि सरकार यह नहीं चाहती कि निर्दोष व्यक्ति को सजा मिले , अगर मांगे नहीं मानी गई अनिश्चितकालीन स्कूल बंद कर दिया जाएगा 15 दिन का समय दिया गया है कल 8 अगस्त को 1 दिन की बंदी की गई है और अगर मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन के लिए स्कूल बंद कर दिया जाएगा ।
बाइट , अनिल अग्रवाल प्रेसिडेंट, उपसर्ग