Bihar & Jharkhand, State

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन, बीजेपी विधायक हरिभूषण बोले- सबका होगा इलाज

पटना

संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है. केंद्र सरकार विधेयक को किसी भी वक्त संसद में पेश किया जा सकता है. AIMPLB के नेतृत्व में बिहार के कई मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ आज पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस प्रदर्शन में बिहार सहित देश के कई विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है. इस धरना में राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस एवं वाम दल के विधायक भी शामिल हो रहे है. इस बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

‘उन सब का इलाज होगा…’
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि, जो लोग संविधान की कॉपी लेकर छाती पीटते हैं. वही लोग इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. वक्फ बोर्ड संवैधानिक संस्था नहीं है. जमीन हड़पने की संस्था है.

उन्होंने कहा कि, वक्फ से कुछ संभ्रांत मुसलमानों को लाभ हो रहा है. ओवैसी की 35,000 करोड़ की संपत्ति है. केंद्र सरकार इस विधेयक को लाकर 80 पर्सेंट पासमांदा मुस्लिमों के हित के लिए काम करेगी. प्रदर्शन में शामिल होने वालों ने करोड़ों की संपत्ति हड़प रखी हैं. उन सबका इलाज होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *