जालंधर
जालंधर की रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. लेकिन अब इस टाइटल को जीतने के लगभग सालभर बाद उनसे क्राउन वापस ले लिया गया है. इस बात का ऐलान ब्यूटी पेजेंट की तरफ से किया गया है. हालांकि रेचल गुप्ता का दावा है कि ये फैसला उन्होंने खुद बेहद भारी मन से लिया है. रेचल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, इसमें उन्होंने ब्यूटी पेजेंट के टॉक्सिक माहौल को क्राउन वापस करने का कारण बताया.
रेचल गुप्ता ने त्यागा अपना क्राउन
रेचल गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दुनियाभर में मेरे सभी सपोर्टर के लिए, अगर इस खबर से आपको निराशा हुई है, तो मुझे सही में खेद है. मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद. कृपया समझिए कि ये फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन मेरे लिए ये सबसे सही निर्णय था. सच बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगा. मैं आप सभी से शब्दों से कहीं ज्यादा प्यार करती हूं. ये खबर आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद अफसोस हो रहा है कि मैंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के पद से इस्तीफा देने और अपना ताज लौटाने का फैसला किया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'ताज पहनना मेरे जीवन के सबसे प्यारे सपनों में से एक था, और मैं आशा और गर्व से भर गई थी कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगी और इतिहास रचूंगी. लेकिन ताज पहनने के बाद के महीनों में मेरा अनुभव टूटी हुई उम्मीदों, गलत व्यवहार और एक जहरीले माहौल से भरा रहा, जिसे अब मैं चुपचाप सहन नहीं कर सकती. ये फैसला मैंने हल्के में नहीं लिया है. आने वाले दिनों में, मैं एक पूरा वीडियो शेयर करूंगी, जिसमें इस मुश्किल यात्रा के पीछे की सारी बातें बताऊंगी. मैं आपसे दया, खुले दिल, और अपने इस अगले कदम पर लगातार मिलने वाले सपोर्ट की प्रार्थना करती हूं. आपका प्यार मेरे लिए कल्पना से भी कहीं अधिक मायने रखता है.'
आइए जानते हैं Rachel ने क्या-क्या आरोप लगाए?
क्या कहता है MGI संगठन?
MGI ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक पोस्ट में कहा कि Rachel को उनके कर्तव्यों की अनदेखी करने, ग्वाटेमाला ट्रिप से इनकार करने और बाहरी प्रोजेक्ट्स में अनधिकृत रूप से शामिल होने के कारण खिताब से हटाया गया है। संगठन ने यह भी निर्देश दिया कि Rachel को 30 दिनों के भीतर ताज वापस करना होगा।
'ताज के पीछे छुपा था एक जहरीला सिस्टम', Rachel का बड़ा खुलासा
वहीं, Rachel Gupta ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दावा किया कि उन्होंने खुद पद छोड़ने का फैसला किया था। उनके मुताबिक, उन्हें लगातार टॉक्सिक माहौल, टूटे हुए वादे और मेंटल टॉर्चर का सामना करना पड़ा। उन्होंने लिखा, 'ताज पहनना मेरा सपना था, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो मैंने कभी नहीं सोचा था।' Rachel ने एक वीडियो में पूरी सच्चाई सामने लाने का वादा किया है।
Who is Rachel Gupta: कौन हैं Rachel Gupta?
पंजाब के जालंधर की रहने वाली Rachel Gupta मॉडल, अभिनेत्री और एंटरप्रेन्योर हैं। वह 5 फीट 10 इंच लंबी हैं और अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में धाराप्रवाह हैं। इससे पहले वे मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड 2022 भी रह चुकी हैं। 2024 में उन्होंने ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया में जीत हासिल कर मिस ग्रैंड इंडिया बनी थीं। Rachel के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह अपनी स्टाइल, ब्यूटी और ओपिनियन के लिए जानी जाती हैं।
विवाद क्यों बना बड़ा?
इस मामले ने तूल इसलिए पकड़ा क्योंकि एक ओर संगठन ने उन्हें हटाने की बात की, वहीं Rachel ने कहा कि उन्होंने खुद ही पद छोड़ा। यह मामला अब सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट का नहीं, बल्कि महिलाओं की कार्यस्थल पर स्थिति, मानसिक स्वास्थ्य और इंडस्ट्री के अंदरूनी माहौल को लेकर बहस बन गया है।
ब्यूटी पेजेंट की तरफ से हुआ बड़ा दावा
रेचल गुप्ता ने अपनी तरफ की कहानी तो बयां कर दी, लेकिन ऑर्गनाइजेशन का कहना कुछ और ही है. ब्यूटी पेजेंट का कहना है कि उन्होंने खुद रेचल को इस पद से हटाया है. वो अब इस टाइटल के इस्तेमाल की हकदार नहीं हैं. एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ने क्लियर किया कि वो अभी इसी वक्त से मिस रेचल गुप्ता टर्मिनेट कर रहे हैं. ये निर्णय उनके सौंपे गए कर्तव्यों को पूरा न कर पाने, संगठन की पूर्व अनुमति के बिना बाहरी परियोजनाओं में शामिल होने, और तय की गई Guatemala की जर्नी में भाग लेने से इनकार करने के कारण लिया गया है. इसलिए संगठन ने ये निर्णय लिया है कि उनके टाइटल को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए. मिस रैचल गुप्ता अब मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की टाइटल का उपयोग करने या ताज पहनने की पार्ट नहीं हैं.