Bihar & Jharkhand, State

गैरिसन इंजीनियर के घर छापा, नगद सहित 3.30 करोड़ की संपत्ति बरामद

रांची
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रांची में इंडियन डिफेंस सर्विस और इंजीनियरिंग के गैरिसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया के घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 80 लाख रुपए नगद, 50 लाख रुपए के जेवरात और शेयर बाजार में दो करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं।

गैरिसन इंजीनियर को एक ठेकेदार से 40,500 रुपए रिश्वत लेने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने रांची के नामकुम स्थित उसके आवास पर छापेमारी की। गिरफ्तार इंजीनियर से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग की रांची स्थित इकाई के जरिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की विस्तृत जांच शुरू की है।

साहिल रतुसरिया ने एजेंसी को बताया है कि ठेकेदारों को किए जाने वाले पेमेंट में दो प्रतिशत की दर से कमीशन लिया जाता है और इस रकम का बंटवारा अधिकारियों के बीच किया जाता है। सीबीआई टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत के आधार पर गैरिसन इंजीनियर के दफ्तर में छापेमारी की थी और उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया था।

ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उसने इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग में कांट्रैक्ट के आधार पर सिविल कार्य किया था। उसने कार्य पूरा होने के बाद 27 लाख रुपए का बिल जमा किया है, लेकिन इसके भुगतान के एवज में उससे दो प्रतिशत की दर से कमीशन के तौर पर 54 हजार रुपए की मांग की जा रही है।

सीबीआई ने इस शिकायत के सत्यापन के बाद केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी। इस मामले में कुल 3.30 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगने के बाद सीबीआई ने विस्तृत जांच शुरू की है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग के कई अधिकारियों की परेशानी बढ़ सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *