Punjab & Haryana, State

रेल यात्रिओं को होगी परेशानी, रेल रूट पर दोहरीकरण रेल लाइन के कार्य के चलते आज से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है

रेवाड़ी
रेवाड़ी से हिसार वाया भिवानी रेल रूट पर दोहरीकरण रेल लाइन के कार्य के चलते 21 अप्रैल से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसके अलावा 22 अप्रैल से 4 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। कोसली स्टेशन अधीक्षक महेंद्र सिंह मीणा ने बताया रेवाड़ी-हिसार रेलखंड के मानहेरू एवं भिवानी जंक्शन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण इस सेक्शन पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर रेवाड़ी हिसार रेल खंड पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

रेवाड़ी से शाम 6 बजे चलने वाली गाड़ी 59632 रेवाड़ी-हिसार रेल 21 अप्रैल से 10 मई तक (20 ट्रिप), हिसार से सुबह 6:20 बजे वाली गाड़ी 59631 हिसार-रेवाड़ी 22 अप्रैल से 11 मई तक (20 ट्रिप), भिवानी से सुबह 6:50 बजे वाली गाड़ी 54787 भिवानी-रेवाड़ी 22 अप्रैल से 11 मई तक, रेवाड़ी से रात 9:36 बजे वाली गाड़ी 54788 रेवाड़ी-भिवानी 22 अप्रैल से 7 मई, हिसार से दोपहर 2:20 बजे वाली गाड़ी 14715 हिसार-जयपुर 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द रहेगी। ढेहर का बालाजी से दोपहर 3:30 बजे वाली गाड़ी 14706 ढेहर का बालाजी भिवानी 28 अप्रैल से 8 मई, भिवानी से सुबह 4:50 बजे वाली गाड़ी 14705 भिवानी-ढेहर का बालाजी 28 अप्रैल से 8 मई तक रद्द रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *