State, Uttar Pradesh

मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले राजेंद्र चौधरी का बीजेपी सरकार पर हमला, सपा पोलिंग एजेंटो को धमकाया जा रहा

अयोध्या
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान है। मतदान से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंटो को धमकाया जा रहा है। मिल्कीपुर में आतंक का माहौल व्याप्त है। अधिकारियों को पता होना चाहिए कि सरकार जनता ही बनाती है। बीजेपी सरकार फर्जी मतदान की साजिश में लगी है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ज़िम्मेदारी है कि ईमानदारी से मतदान हो। इससे पहले पुलिस ने मतदान अपने हाथ में लिया था। पुलिस ने मतदान से पहले पिस्तौल दिखाया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल को बदला गया। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पहले कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी । बाद में परमिशन दी तो जगह को बदल दिया गया। डिंपल यादव के रोड शो में भी व्यवधान उत्पन्न किया गया ।

आपको बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया जा रहा है। 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान मे 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 5 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी साथ ही 25 मत देय स्थलों की वीडियोग्राफी कराए जाने का निर्णय लिया गया है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए

71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 9 उड़न दस्ता टीम,9 टीम स्टेटिक निगरानी,6 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट,41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सिविल पुलिस,पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव बाधा रहित संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए हैं।

5 फरवरी को होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमे 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता,सात थर्ड जेंडर भी मतदान में हिस्सा लेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र मे 4 हजार 811 नए युवा मतदाता मतदान करने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *