State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, २४ घंटे में आये १६६ नए मामले

लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, २४ घंटे में आये १६६ नए मामले

लखनऊ डेस्क/ लखनऊ में शुक्रवार को सामने आए पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 102 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

इस महीने कोविड-19 मामलों में केस पॉजिटिविटी रेट (सीपीआर) में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना टेस्ट के प्रति 100 सैंपल्स में पॉजिटिव टेस्ट की संख्या में वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सीपीआर को लेकर चिंता में है, जो जून के पहले हफ्ते में 2 जबकि दूसरे हफ्ते में 4 और तीसर हफ्ते में 5 पर पहुंच गया है।

ताजा मामलों में, अलीगंज से 29, आलमबाग से 27, चिनहट से 25, कैसरबाग से 19, इंदिरानगर से 19, सरोजिनी नगर से 11, पुराना शहर से 7 और गुडंबा से 1 कोरोना के केस सामने आए हैं। पूरे यूपी राज्य में पिछले 24 घंटों में कई जिलों से 636 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महामारी से 468 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,423 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *