Rajasthan, State

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट, बिजली आपूर्ति की गई बंद, इधर कच्छ में भारतीय सेना ने मार गिराए ड्रोन

राजस्थान/कच्छ

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बीती रात चरम पर पहुंच गया. दोनों ही देशों की तरफ से कई जगहों पर हमले किए गए. पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह (शनिवार) दावा किया है कि उसने भारत के अंदर 8 अहम सैन्य ठिकानों पर “बड़े हमले” किए हैं. इनमें पंजाब स्थित ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसलिटी, उरी का सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में तैनात S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी की आर्टिलरी पोजीशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं. इधर गुजरात के कच्छ स्थित आदिपुर के रिहायशी इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात में भारत ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं. नालिया और भुज एयरफोर्स ने ये कार्रवाई. की है. इसमें नालिया एयरफोर्स स्टेशन ने 4 ड्रोन और भुज एयरफोर्स स्टेशन ने 2 ड्रोन को मार गिराया है. सूत्रों के अनुसार, एक मिसाइल जैसी वस्तु नालिया के पास देखी गई है. इस मामले की जांच जारी है. गुजरात के गृहमंत्री खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और संबंधित एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. इस बीच राज्य के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में गोलाबारी के चलते गुजरात के मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी मीटिंग की है. उन्होंने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की जानकारी ली.

गुजरात के अलावा राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में रेड अलर्ट है. ड्रोन हमलों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. श्रीगंगानगर में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है. बार्डर से सटे क्षेत्रों में किसी भी तरह के समारोह/आयोजन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाई गई है.

पाक मीडिया के दावे: सैटेलाइट जाम और साइबर हमला
पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने एक भारतीय सैन्य सैटेलाइट को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑपरेशन के तहत जाम कर दिया है. हालांकि इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, पाकिस्तान की सरकारी मीडिया पीटीवी ने यह भी दावा किया कि उसने बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट और सीमा सुरक्षा बल (BSF) समेत कई भारतीय वेबसाइटों को हैक कर लिया है. लेकिन जांच में पाया गया कि यह दावा झूठा और भ्रामक है.

भारत का जवाब: S-400 को कोई नुकसान नहीं
भारत के रक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तानी हमलों के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है. अधिकारियों के अनुसार, इसी रूसी सिस्टम की मदद से भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को विफल किया है. फिलहाल दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और वैश्विक समुदाय की नजरें दक्षिण एशिया में बढ़ती इस स्थिति पर टिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *