Bihar & Jharkhand, State

बिहार चुनाव के पहले विधानसभा की समितियों का पुनर्गठन

पटना

बिहार विधान सभा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न समितियों के सभापतियों के नामों की घोषणा कर दी है। बिहार विधान सभा की ओर से इसके लिए सूची जारी की गई है। इस सूची में नियम समिति, लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, और महिला एवं बाल विकास समिति जैसी महत्वपूर्ण समितियां शामिल हैं। बताया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष महोदय नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति के सभापति होंगे। अन्य समितियों के सभापतियों में राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता भाई वीरेन्द्र, भाजप के वरीय नेता तारकिशोर प्रसाद, जदयू के वरीय नेता हरिनारायण सिंह, रामवृक्ष सदा, और अशोक कुमार चौधरी जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

जानिए किस पार्टी से कितने सभापतियों बनाए गए
    भाजपा- आठ
    राजद- छह
    जदयू- पांच
    कांग्रेस- दो
    सीपीआई (एमएल)- एक
    सीपीआई- एक

जानिए किस समिति के सभापति किन्हें बनाया गया

नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति एवं विशेषाधिकार समिति

 विधानसभा अध्यक्ष

लोक लेखा समिति

भाई वीरेंद्र

प्राक्कलन समिति

तारकिशोर प्रसाद

सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति

हरिनारायण सिंह

पुस्तकालय समिति

रामवृक्ष सदा

आवास समिति

अशोक कुमार चौधरी

याचिका समिति

अशोक कुमार सिंह

प्रत्यायुक्त विधान समिति

अजीत शर्मा

राजकीय आश्वासन समिति

दामोदर रावत

प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति

अमरेंद्र कुमार पांडेय

जिला परिषद् एवं पंचायती राज समिति

निरंजन मेहता

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति

रामप्रीत पासवान

निवेदन समिति

अवधेश सिंह

महिला एवं बाल विकास समिति

गायत्री देवी

आचार समिति

रामनारायण मंल

पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति

ज्ञानेद्र कुमार सिंह

गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति

तेज प्रताप यादव

अल्पसंख्यक कल्याण समिति

शकील अहमद खान

पर्यटन उद्योग संबंधी समिति

सत्यदेव राम

कृषि उद्योग विकास समिति

अजय कुमार

बिहार विरासत विकास समिति

केदारनाथ सिंह

कारा सुधार समिति

पवन कुमार जायसवाल

शून्यकाल समिति

भरत भूषण मंडल

आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति

मो. नेहालउद्दीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *