Punjab & Haryana, State

22 लाख रूपए की रिश्वत लेता सेना का रिटायर्ड कर्नल गिरफ्तार, दादरी में CBI टीम की बड़ी कार्रवाई

चरखी दादरी
चरखी दादरी के गांव चांदवास में बुधवार देर रात CBI की टीम ने रेड कर एक रिटायर्ड कर्नल को करीब 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।  रिटायर्ड कर्नल पर आरोप है कि उसने एक अस्पताल को ECHS (एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) पैनल में रखने के लिए पैसे मांगे थे। पुलिस रिटायर्ड कर्नल को बाढड़ा थाने ले गई। वहां उनसे CBI टीम वहीं पर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कर्नल राजस्थान के राजगढ़ में संचालित अस्पताल को ECHS पैनल में बनाए रखने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। उसने अस्पताल प्रबंधन से 22 लाख रुपए की मांग की थी। निजी अस्पताल के संचालक ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो रिटायर्ड कर्नल ने उसके अस्पताल को ECHS पैनल से निकाल देने की धमकी दी। इसके बाद अस्पताल संचालक ने इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद चंडीगढ़ की CBI टीम ने रिटायर्ड कर्नल को काबू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *