जमुई
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने जमुई जिले के खैरा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
परिमार्जन के लिए मांग रहा था रिश्वत
ब्यूरो सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने 16 जनवरी 2025 को ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आशीष कुमार ने भूमि परिमार्जन के लिए 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद ब्यूरो, पटना के पुलिस उपाधीक्षक राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए खैरा स्थित पंचायत भवन में 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी आशीष कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी अदालत, भागलपुर में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष 2025 में अब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ सात प्राथमिकी दर्ज की हैं और यह इस वर्ष का पांचवां ट्रैप अभियान है, जिसमें आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।