बिहार
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच राजद प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला होगा। भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
"भाजपा कभी भी जदयू का भला नहीं होने देगी"
भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र जैसा ही खेला होने वाला है, इसके लक्षण अभी से दिख रहे हैं। भाजपा के लोग अब कहने लगे है कि चुनाव के बाद भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड सीएम पद की घोषणा करेगा। इसका मतलब साफ है कि भाजपा अगली बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने जा रही। इसका एहसास अभी तक जदयू के लोगों को नहीं हुआ है। जदयू के लोग समझ लें कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी उसका भला नहीं होने देगी।
बता दें कि हाल ही में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन, सीएम फेस कौन होगा यह बीजेपी संसदीय बोर्ड और एनडीए के अन्य घटक दल मिलकर तय करेंगे। उनके इस बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई थी। हालांकि बाद में दिलीप जायसवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 में भी एनडीए के सीएम फेस होंगे। इस बात को लेकर कंफ्यूजन नहीं है।