सीवान
सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक होटल संचालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कचहरी रेलवे ढाला के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लखरांव गांव निवासी बलिंदर यादव के रूप में हुई है, जो ललित बस स्टैंड के पास लिट्टी-चोखा का होटल चलाते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बलिंदर यादव रोज की तरह सुबह अपने होटल खोलने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को वापस घटनास्थल पर लाकर सड़क पर रख दिया और सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
क्या कहती है पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी और सीवान सदर सीओ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।