TIL Desk लखनऊ: 👉अखिलेश यादव बोले भगवान श्री राम के नाम पर हमे अपमानित ना करें किसी ने हमसे पूछा था न्योते के बारे में । हम अपने घर और पार्टी कार्यलय पर कोरियर का पता करके आए है आप लोग हमे कोरियर की रसीद दिलवा दें कम से कम।
जातिवार जनगणना होगी….सपा की पुरानी मांग है जातिगत जनगणना हो । बीजेपी के लोग उनके विधायक भी चाहते है आज नही कल तो जनगणना होगी । पीडीए की लड़ाई बिना जातीय जनगणना के पूरी नहीं होगी सामाजिक न्याय तभी संभव है ।
बीजेपी के पीछे उद्योगपति लोग है उन्ही के हिसाब से नीति बनती है । सीट शेयरिंग की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव जा रहे है 2022 और 2019 के आंकड़े है उनके पास है अच्छी चर्चा होगी । युवा दिवस के मौके पर अग्निवीर योजना को लेकर बोले अखिलेश
आज मैने एक अखबार में खबर पढ़ी जिसमे चीफ और आर्मी का बयान था जिसमे उन्होंने कहा की 2027 तक 1 लाख फौज काम हो जाएगी भर्ती में पीडीए के लोग हुआ करते थे इसलिए सरकार ने पक्की भर्ती को रोक कर पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों को नौकरी न देने की व्यवस्था अग्नवीर के लिए जानबूझकर लाई गई है l