TIL Desk लखनऊ:यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बयान………दिल्ली मे शीर्ष नेतृत्व से बात हुई है मेरी | उपचुनाव मे चुनाव नहीं लड़ेंगे – संजय निषाद
अपने समाज की सेवा कर रहे है | संजय निषाद और डिप्टी CM बृजेश पाठक के साथ इस उपचुनाव मे जीत चाहिए
आरक्षण के मुद्दे पर बाते हुई आज की बैठक हुई – संजय निषाद
जीत के लिए BJP का जी- जान से समर्थन करेंगे – संजय निषाद
सीट के लिए नहीं जीत के लिए खड़े है – 2 सीटों की मांग को लेकर बोले संजय निषाद
सीट के लिए नहीं जीत के लिए लड़ रहे है – संजय निषाद
परिस्तिथियो के हिसाब से कभी कभी काम करना पड़ता है – संजय निषाद
पिछली सरकार ने हमें OBC मे डालकर अन्याय किया है – संजय निषाद
गठबंधन धर्म का पालन करते हुए काम किया – बृजेश पाठक
ओपी राजभर,अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और BJP मिलकर चुनाव लड़ेगी….. डिप्टी CM
संजय निषाद के आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया है और पोस्टर में लिखा गया है 27 के खेवनहार इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया था उसमें लिखा गया था 27 के सत्ताधारी और आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया है और पूरे लखनऊ में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है 27 के खेवनहार |