State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अमरनाथ यात्रा के लिए 5,770 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था भी रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए 5,770 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था भी रवाना

जम्मू डेस्क/ दक्षिण कश्मीर के हिमालयी गुफा मंदिर में गुरुवार से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 5,770 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि 5,770 तीर्थयात्रियों के दूसरे जत्थे को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना किया गया, जिसमें उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के 1,670 और पहलगाम आधार शिविर के 4,100 तीर्थयात्री शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा, “150 वाहन पहलगाम के रास्ते जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हैं, जबकि 81 वाहन बालटाल केके रास्ते जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हैं।”

14 किलोमीटर लंबे ट्रेक के दौरान तीर्थयात्रियों के साथ पोनीवाला, पोर्टर्स, गाइड और एस्कॉर्ट के रूप में काम करने वाले स्थानीय लोग बालटाल आधार शिविर से गुफा मंदिर तक जा रहे हैं।

बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले यात्री उसी दिन गुफा मंदिर में दर्शन के बाद आधार शिविर में लौट आएंगे। बालटाल में तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार सुबह जम्मू शहर के भगवती नगर आधार शिविर से वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए 4,890 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को कश्मीर के पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की यात्रा के लिए रवाना किया था।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प़्रावधान को रद्द करने के बाद यात्रा बीच में ही स्थगित कर दी गई थी, जबकि वर्ष 2020 और 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था।

इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है और 11 अगस्त को समाप्त होगी। मौसम विभाग ने गुरुवार को यात्रा के दोनों मार्गो पर शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी

ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *