चंडीगढ़
हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला पर दूसरा केस दर्ज हो गया है। यह केस गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती की ही सहेली ने दिल्ली में दर्ज करवाया है। इसमें उसने बताया कि कसौली में गैंगरेप का केस दर्ज करवाने वाली महिला, अमित बिंदल और एक अन्य व्यक्ति उस पर गवाही देने का दबाव बना रहे हैं।
बता दें कि गैंगरेप की पीड़िता और उसके 2 साथियों के खिलाफ रॉक़ी मित्तल पहले ही पंचकूला में हनीट्रैप का केस दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि इस केस में आरोपी बनाए गए तीनों लोग फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।वीरवार को चंडीगढ़ प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता कर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने फिर से अपनी पुराने बातें दोहराई। महिला ने कहा कि इस मामले में हिमाचल की कसौली कोर्ट में 12 मार्च को सुनवाई हुई थी। इस दौरान सैशन कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था।
गैंगरेप का केस झूठा, मेरा कोई लेना-देना नहीं
दिल्ली में दर्ज मुकद्दमे में महिला की सहेली ने बताया कि वह दिल्ली में वैस्ट पटेल नगर में रहती है। हिमाचल के कसौली में दर्ज करवाया गया गैंगरेप का केस पूरी तरह से झूठा है, मेरा इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। ये तीनों मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि मैं इस केस में गवाही दूं। मैंने तीनों को झूठी गवाही देने के लिए मना कर दिया था। अब ये गवाही के लिए मुझे और मेरे परिवार को बार-बार परेशान कर रहे हैं। ये सब अमि बिंदल और कथित पीड़िता करवा रहे हैं। अगर इस केस को लेकर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार अमित बिंदल, पीड़िता और अभिषेक होंगे।