State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

राजकीय महिला शरणालय की बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

राजकीय महिला शरणालय की बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
  • ऐमरन फाउंडेशन एवं रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में, दक्षिणपीठ ने महिला सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए, “आरोहणम”-‘सशक्त नारी- सशक्त भारत” सम्मान समारोह में एक कार्यक्रम की मेजबानी की।
  • कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर्णा यादव उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश, थीं, उन्होंने 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण की कार्यशाला का सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए संबंधित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपे।

TIL Desk लखनऊ: 👉राजकीय महिला शरणालय की युवतियों को आत्मरक्षा की तकनीक सिखाने के लिए एमरेन फाउंडेशन ने रेड ब्रिगेड लखनऊ संस्था के तत्वावधान में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसका राजकीय महिला शरणालय-3-पराग नारायण रोड लखनऊ में समापन हो गया। युवतियों को रेड ब्रिगेड की उषा विश्वकर्मा और उनकी टीम के द्वारा आत्मरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया गया। शिविर में बालिकाओं को कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने सहित कई तरीके की ट्रेनिंग दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर्णा यादव जी उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश, ने कार्यशाला पूर्ण होने पर बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य युवतियों में आत्मविश्वास पैदा करना है ताकि वह आने वाले खतरों से खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस के गुर सीखकर युवतियाँ किसी भी तरह के अपराधियों का मुकाबला कर सकती हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐमरन फाउंडेशन की अध्यक्ष रेणुका टंडन ने बताया कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। उन्होंने कहा कि राजकीय महिला शरणालय की युवतियों के लिए हम उन्हें आत्मरक्षा के तरीके सिखाने, उनके कानूनी अधिकार के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने, आत्मसम्मान की भावना विकसित करने के लिए परामर्श देने और कौशल विकास के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देने के उद्देश्य से नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। हमारा मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर बालिकाओं के जीवन में एक नया नजरिया विकसित होगा।

इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ, अपर निदेशक महिला कल्याण, लखनऊ संभाग, लखनऊ, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, अपर निदेशक महिला कल्याण, लखनऊ संभाग, लखनऊ, आरती सिंह, अधीक्षक राजकीय महिला आश्रय गृह लखनऊ, अर्चना सिंह प्रबंधक 181 वन स्टॉप सेंटर, आरएमएस की शिक्षिकाएं- प्रगति खरे, पल्लवी शुक्ला, सुनीता भारती, प्रमिला प्रजापति, वंदना अग्रवाल मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *