State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

शाहजहांपुर : 4500 साल पुराने तांबे के हार्पून पर मिली आदि शिव की तस्वीर

शाहजहांपुर : 4500 साल पुराने तांबे के हार्पून पर मिली आदि शिव की तस्वीर

TIL Desk शाहजहांपुर(यूपी):👉 यूपी के जिला शाहजहांपुर में गंगा घाटी में ओ.सी.पी संस्कृति से संबंधित 4500 साल पुराने तांबे के हार्पून पर आदि शिव की तस्वीर मिली है l इस संस्कृति के लोग कई प्रकार के हथियार रखते थे l जिनका प्रयोग जंगली जानवरों से बचाव और आत्मरक्षा के लिए करते थे l इनके हथियारों के जखीरे का वजन 100 किलोग्राम से लेकर 250 किलोग्राम होता था l इतनी बड़ी संख्या में हड़प्पा कालीन स्थलों से भी तांबे के हथियार नहीं पाये गये हैं l

आर्कियोलॉजिस्ट विजय कुमार ने बताया कि, 4500 साल पुराने तांबे के हार्पून पर आदि-शिव की तस्वीर मिली है l इस संस्कृति के लोग भाला, तलवार, आरी, चाकू और कई प्रकार के हथियारों का प्रयोग करते थे l ये लोग अपने हथियारों के जखीरे के साथ युद्ध के देवता गरूड़ और कार्तिकेय की प्रतिमायें रखते थे l विशेषज्ञों ने इन हथियारों का कार्बन डेटिंग कर बताया किस समय काल का है।

बाइट– विजय कुमार (पूर्व डीजीपी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *