लुधियाना
देश के सबसे महंगे नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक बार फिर से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल रेट में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके चलते आने वाले 1 अप्रैल को टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल रेट में की गई बढ़ोतरी वसूल की जाएगी। उक्त टोल प्लाजा पहले से ही देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा होने के कारण वाहन चालकों को इस टोल पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ आज नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने लाडोवाल टोल प्लाजा पर फिर से वाहनों के टोल में नई बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया गया है, जिसके चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नए टोल रेट की लिस्ट भी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि देश का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा है। यहां पर देश के बाकी टोल प्लाजा से सबसे ज्यादा वाहन चालकों से टोल वसूल किया जाता है। आज फिर इस टोल प्लाजा पर नए टोल रेट वसूल करने का नया फरमान नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा सुना दिया गया है। टोल रेट की बढ़ोतरी के कारण आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पहले ही इस टोल पर सबसे ज्यादा टोल वसूल किया जा रहा था, अब फिर से टोल प्लाजा पर की गई टोल रेट की बढ़ोतरी के कारण लोगों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नया बोझ डाल दिया गया है। लाडोवाल टोल प्लाजा पर जो टोल रेट पहले वसूल किए जाते थे, अब उनमें पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने फिर से की है, जो 31 मार्च की आधी रात 12 बजे से वाहन चालकों से वसूल की जाएगी।
जब इस बारे में लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर दीपेंद्र सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की गाइडलाइन के तहत 1 अप्रैल से वाहन चालकों के टोल रेट में नई बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से नए टोल रेट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा हर साल इस टोल रेट में बढ़ोतरी की जाती है और उसी के चलते 1 अप्रैल से यह नए टोल रेट लागू हो जाएंगे। टोल प्लाजा पर पहले कार चालक से 220 एक तरफ के वसूल किए जाते थे और आने-जाने के 330 वाहन चालक से लिए जाते थे, परंतु अब नए रेट में 230 एक तरफ के और आने-जाने के 345 वसूल किए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ लाइट वाहनों के पहले 355 एक तरफ के, आने-जाने के 535 रुपए और अब 370 रुपए और आने-जाने के 555 लिए जाएंगे। बस ट्रक के एक तरफ के 745, आने-जाने के 1120 रुपए अब एक तरफ के 775 रुपए, आने-जाने के 1160 रुपए वाहन चालकों से वसूल किए जाएंगे। वहीं कमर्शियल वाहनों के पहले एक तरफ के 815 रुपए, आने-जाने के 1225 रुपए, परंतु अब एक तरफ के 845 और आने-जाने के 1265 रुपए ट्रक चालकों से लिए जाएंगे। वहीं एचसीएस 6 एक्सल वाहनों से पहले 1170 रुपए, आने-जाने के 1755 और अब एक तरफ के 1215 रुपए और आने-जाने के 1820 रुपए वसूल किए जाएंगे। वहीं ओवर साइज व्हीकल्स से पहले एक तरफ के 1425 रुपए, आने-जाने के 2140 रुपए लिए जाते थे, परंतु अब एक तरफ के 1475 और आने-जाने के 2215 रुपए वाहन चालकों से वसूल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह चलने वाले वाहन चालकों के महीने पास रेट में भी बढ़ोतरी की गई है।