खन्ना
महावीर जयंती के दिन दिनांक 10.4.2025 को लुधियाना जिले में मीट/मछली व अंडे की दुकानें, मांसाहारी होटल/ढाबे व अहाते बंद रहेंगे। यह आदेश जारी करते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन आई.ए.एस. जिला मैजिस्ट्रेट लुधियाना ने कहा कि एस.एस. जैन सभा द्वारा महावीर जयंती 10.4.2025 को मनाई जा रही है।
इस दिन को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस दिन किसी भी जानवर को मारना धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अशुभ होता है और जानवरों को मारने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और शरारती तत्व इसका फायदा उठा सकते हैं। इसलिए 10 अप्रैल को लुधियाना जिले में मीट/मछली और अंडे की दुकानें, मांसाहारी होटल/ढाबे और अहाते बंद रहेंगे।