बलिया
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में आतंकी हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने नेस्तनाबूद कर दिया है. भारतीय सेना के हमले में कम से कम 100 आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट है. इस बीच, जवानों के इस कदम से देशभर में जश्न का माहौल है. आम जनता भी भारतीय सेना की मदद के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. भारतीय सैनिकों को अन्न की कमी न हो, इसके लिए यूपी के बलिया का एक किसान डीएम कार्यालय पर अन्न लेकर पहुंच गया और जिलाधिकारी को अन्न देकर इसे सीमा पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाने का आग्रह किया.
इस किसान का नाम नवीन राय है. वह बलिया के पटखौली गांव का निवासी है. किसान का कहना है कि अभी उसने केवल एक क्विंटल के करीब अन्न दिया है, साथ ही डीएम से निवेदन किया है कि अगर जरूरत पड़ती है तो वे घर पर ट्रक लगा दें, वो और भी अनाज भारतीय सेना के लिए देगा. किसान का कहना है कि सीमा पर अन्न की कमी नहीं होनी चाहिए. अगर जरूरत पड़ेगी तो अपनी पत्नी का गहना भी बेच कर देश की सेवा में लगा देगा.
अनाज की बोरी लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा किसान
किसान नवीन कंधे पर अनाज की बोरी लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया और डीएम से अनाज को सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजने का आग्रह किया. किसान नवीन राय का कहना है कि देश का हर किसान जवानों के साथ खड़ा है. मैं जवानों की मदद करना चाहता हूं. मैं अपने खेत का अनाज उन जवानों तक पहुंचाऊंगा. अगर पाकिस्तान युद्ध हुआ तो कदम से कदम मिलकर उनके साथ खड़ा रहूंगा.
अधिकारी ने किसान के जज्बे की तारिफ की
किसान के इस जज्बे को देख कर वहां मौजूद हर कोई जोश से भर गया. भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने भी किसान की पीठ थपथपाई और उसके अपील को स्वीकार कर अनाज भारत सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया. किसान बोरी में भरकर गेहूं, ज्वार और बाजरा लाया था.