State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मेरठ पहुंचीं स्मृति ईरानी, बसपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

मेरठ पहुंचीं स्मृति ईरानी, बसपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

TIL Desk मेरठ:👉 मेरठ पहुंची कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा महिला मोर्चा महिला सम्मेलन के जरिये मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। उन्हाेंने इस दौरान राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। साथ ही बसपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड में आतंकी संगठनों के समर्थन से चुनाव लड़ रहे है। स्मृति ईरानी ने सपा बसपा पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी के समय सपा व बसपा के लोग छुपे बैठे थे जबकि भाजपा का कार्यकर्ता सड़कों पर था और जरूरतमंदों को मास्क सैनिटाइजर और भोजन वितरित कर रहा था। बताया कि मोदी ने सभी के लिए निशुल्क राशन की व्यवस्था की। मोदी न होते तो देश में न वैक्सीन बनती और न विदेश तक इसे भेजा जाता। कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाने से भारतीयों को क्या मिला।

उन्होंने कहा की अनुच्छेद हटाने से कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ही संविधान लागू हुआ और सभी को मान सम्मान मिला।स्मृति ईरानी ने कहा कि अरुण भाग्यशाली है जो उन्हें यहां मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं उस प्रत्याशी का प्रचार कैसे कर सकती हूं जिसे पूरी दुनिया जानती है। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, कमल दत्त शर्मा, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और सभी मंडलों में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट…स्मृति ईरानी, कैबिनेट मंत्री

बाइट…अरुण गोविल, भाजपा प्रत्याशी मेरठ हापुड़ लोकसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *