Punjab & Haryana, State

पंजाब में तस्कर का घर कर दिया जमींदोज, पंजाब आप पार्टी ने चला योगी वाला ‘बुलडोजर ऐक्शन’

पंजाब
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार भी 'बुलडोजर ऐक्शन' लेती नजर आ रही है। ताजा कार्रवाई राज्य के पटियाला में एक ड्रग तस्कर के खिलाफ हुई है। खास बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। खबर है कि वह शुक्रवार को पंजाब के पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में मुलाकात करने वाले हैं।

ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार ने पटियाला के रोरी कूट मोहल्ला लक्कड़ मंडी में बने ड्रग तस्कर रिंकी के मकान को ढहा दिया है। सोमवार को भी इसी तरह की कार्रवाई ड्रग तस्कर सोनू और राहुल हंस के खिलाफ भी की गई थी। इसके अलावा पुलिस ड्रग के सौदागरों की संपत्तियां भी अटैच करने का काम कर रही है। खबर है कि साल 2016 से लेकर 2023 के बीच रिंकी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 से ज्यादा FIR दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कई बार कोशिशें की, लेकिन वह कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रही थी। संपत्ति के खिलाफ हुई बुलडोजर कार्रवाई की अगुवाई एसएसपी नानक सिंह कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घर को ड्रग्स बेचकर की गई कमाई से बनाया गया था। साथ ही इसके आसपास भी कुछ पैडलर्स रहते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई से पहले भारी बल तैनात कर दिया था। रूपनगर में, जिला पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सलीम मोहम्मद और उसकी पत्नी आशा के रूप में पहचाने गए नशा तस्करों के अवैध रूप से बने घर को गिरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *