TIL Desk लखनऊ:समाजवादी पार्टी (सपा) ने बनारस में लगाए गए विवादित नकारात्मक नारों वाले पोस्टरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ने कहा है कि बीजेपी इस तरह के प्रचार के माध्यम से समाज में विभाजन करना चाहती है।
सपा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है और नफरत की राजनीति कर रही है। उनका कहना है कि इस प्रकार के पोस्टर लोगों को हिंसावादी बनाने की कोशिश हैं, जो समाज के लिए खतरनाक है।
सपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस प्रकार के नकारात्मक प्रचार का विरोध करें और समाज में एकता बनाए रखें।