*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, सपा सरकार ने आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का किया काम*
TIL Desk Amroha/ उत्तर प्रदेश के अमरोहा गंगा तिगरी घाट पर लग रहे ऐतिहासिक मेले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए हैं और वह गंगा तिगरी घाट पर ही अपने कार्य कर्ताओं के साथ मन की बात में शामिल हुए उन्होंने कहा हमें हमारे एजेंडे के आधार पर देश और प्रदेश की जनता ने जनादेश दिया है और हमें चुना है हमारी परंपरा हमारे विरासत हमारा इतिहास हमारी परंपराओं में है और सरकार हमारे लिए गर्भ की बात है उन सारे विश्य को पूरा कर रही है जिस तरीके से जनता का जनादेश हमें मिला है |
अखिलेश यादव के बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी कहा यह हमारी आस्था का विषय है हमारी आस्था पर किसी को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है समाजवादी के लोग देश की बहुसंख्यक जनता का अपमान करते रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य की बयान बाजी अयोध्या में कारसेवकों का हुआ नरसंहार और जितने भी मठ मंदिरों पर हमले हुए हैं उन आतंकवादियों के मुकदमा वापस लेने का काम समाजवादी सरकार ने किया है मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं यह समाज विरोधी हैं जनता आने वाले चुनाव में स्पष्ट संदेश देने का काम करेगी तेलंगाना में दिए गए प्रदेश के मुख्यमंत्री के समर्थन में बोले प्रदेश अध्यक्ष कहा कि निश्चित रूप से संविधान मैं धार्मिक आधार पर संविधान के मूल भावना के विपरीत है |
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जो भी इस तरह के अराजक लोग है उनके खिलाफ कठिन कार्यवाही की जाएगी और ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बन सके गंगा स्नान एक हमारे खेत किसानों का बड़ा मेला है और हमारी आस्था गंगा स्नान के मेले में है और ऐतिहासिक यह गंगा स्नान का दिन है
BYTE:-भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा