State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

आजम खां के परिवार को मिली सजा मामले पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद की प्रतिक्रिया

आजम खां के परिवार को मिली सजा मामले पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद की प्रतिक्रिया

TIL Desk Lucknow/ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज़म खान तंज़ीन फात्मा अब्दुल्ला दोषी क़रार 7 साल की सुनाई गई सज़ा इस मामले पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय राजनीतिक इतिहास में इतनी नाइंसाफी किसी के साथ नहीं हुई है जितनी नाइंसाफी आजम खान व उनके परिवार के साथ हुई जिस तरह से एक मामले में आजम खान को सजा सुनाई गई सदस्यता गई जब आजम खान ने उस मामले पर ऊपरी अदालत में चुनौती दी तो न्यायपालिका में एक आधिकारिक पर टिप्पणी करते हुए दोषमुक्त करार दिया आजम खान और उनके परिवार को आज फिर से न्यायपालिका द्वारा सजा दी गई है समाजवादी पार्टी को देश के न्याय व्यवस्था में विश्वास है समाजवादी पार्टी ये जानती है ऊपरी अदालत में जब इसको चुनौती दी जाएगी तो आजम खान व उनके परिवार दोष मुक्त करार दिया जाएगा सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं ।

बाइट :: सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चाँद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *