TIL Desk लखनऊ:👉उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे और जनेश्वर मिश्र के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पत्रकारों से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा भाजपा सरकार मुसलमान और यादव को टारगेट कर रही है | हर मामले में मुसलमान और यादव को आगे करके जेल भेजा जा रहा है | यादव मुसलमान पर राजनीति हो रही है वही अखिलेश यादव ने कहा जब हमारी सरकार आएगी इन सभी चीजों की फिर से जांच होगी और जो अधिकारी इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं उन पर हमारी सरकार कार्रवाई करेगी |
आपको बता दें अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अयोध्या की घटना पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे से अच्छा चिकित्सा का प्रबंधन कराएं |कारण बालिका के जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है | माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जाये |
क्योंकि इस पूरे मामले पर बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए | बलात्कार का जिन पर भी आरोप लग रहा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाना चाहिए न केवल आरोप लगाकर सियासत किए जाने चाहिए | बल्कि जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठ साबित हो तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बक्शा जाए |
साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा भाजपा फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा की हार पचा नहीं पा रही है भाजपा ने अयोध्या में पिछले 7 सालों में जो भ्रष्टाचार को जमीनों की लूट की है | अयोध्या और प्रदेश की जनता ने उसे उसी की सजा दी है लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा बौखलाई हुई है घटना कहीं भी हो बिना जांच पड़ताल के समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के नियत से आरोप लगाना राजनीति दोष को प्रेरित करता हैं |
बाइट:: अखिलेश यादव( सपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष )