Madhya Pradesh, State

इंदौर के राजबाड़े में कैबिनेट बैठक के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान, इन इलाकों में नो एंट्री, देखें रूट चार्ट

इंदौर
 मध्य प्रदेश में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। यह बैठक इंदौर में हो रही है। इस वजह से राजबाड़ा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। बैठक राजबाड़ा पैलेस में होगी। इसके साथ ही, भाजपा माता अहिल्याबाई की जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 31 मई तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।
माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे सीएम

19 मई को राजबाड़ा पर अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विकास कार्यों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने तैयारी को लेकर रविवार को बैठक ली।
पुलिस ने किया है ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

राजबाड़ा पैलेस में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इस कारण पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। सुबह 7 बजे से बैठक खत्म होने तक राजबाड़ा और उसके आसपास के इलाके में कोई भी गाड़ी नहीं जा सकेगी।
ये रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे:

    मृगनयनी से फ्रूट मार्केट की तरफ
    नंदलालपुरा से फ्रूट मार्केट की तरफ
    फ्रूट मार्केट से महालक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा की तरफ
    यशवंत रोड गुरुद्वारा से आईसीआईसीआई बैंक राजबाड़ा की तरफ
    इमामबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए राजबाड़ा की तरफ
    इमामबाड़ा चौक से रूप रंग ट्रेडर्स सुभाष चौक तक
    सुभाष चौक से राजबाड़ा तांगा स्टैंड की तरफ
    महेश जोशी टी से राजबाड़ा तांगा स्टैंड
    अर्पण नर्सिंग होम से एमजी रोड पुलिस चौकी (गणेश कैप मार्ट) की तरफ
    अर्पण मेडिकल स्टोर से पीरगली गणेश कैप मार्ट की तरफ
    रामबाग चौराहे से दोना-पत्तल गली तिलक पथ टी की तरफ
    नेताजी सुभाष मार्ग पालीवाल धर्मशाला से हेमिल्टन मार्ग होते हुए पोरवाल ड्रेसेस तक
    राजबाड़ा तांगा स्टैंड से गणेश कैप मार्ट होते हुए हेमिल्टन रोड तक
    एमजी रोड थाना पुलिस चौकी राजबाड़ा बगीचे के सामने से होते हुए अन्ना पान भंडार से महालक्ष्मी मंदिर तक

इन रास्तों पर कोई भी गाड़ी नहीं जा सकेगी। सभी बसें संजय सेतु से जवाहर मार्ग की तरफ नहीं जा पाएंगी। राजबाड़ा की तरफ आने वाले लोग जवाहर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरपोर्ट जाने वाले लोग विजय नगर, सुपर कॉरिडोर मार्ग से जा सकते हैं। गंगवाल बस स्टैंड जाने वाले मृगनयनी, नगर निगम, रामबाग, जिंसी, बड़वाली चौकी मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्यापारी और मेहमान इन जगहों पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं:

    पुराना थाना एमजी रोड के बगल में बहुमंजिला पार्किंग
    सुभाष चौक बहुमंजिला पार्किंग
    संजय सेतु पार्किंग
    संजय सेतु के पास नगर निगम पार्किंग

 

पुलिस ने की नियमों का पालन करने की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि राजबाड़ा क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, इसलिए लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह पुलिस की मदद ले सकता है।
नगर निगम की तैयारी

नगर निगम ने शहर में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया है। निगम के कर्मचारी सड़कों और गलियों को साफ कर रहे हैं। इसके साथ ही, शहर में कचरा उठाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे शहर को साफ रखने में मदद करें।
बिजली सुचारू रखने को विशेष इंतजाम

बिजली विभाग ने शहर में बिजली की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। विभाग के कर्मचारी बिजली के तारों और खंभों की मरम्मत कर रहे हैं। इसके साथ ही, शहर में नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली की बचत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *