हिसार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हिसार पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लेकर पहुंची। करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। ज्योति को हाई सिक्योरिटी में लाया गया था, और इस दौरान उसके पिता हरीश मल्होत्रा सहित अन्य परिजनों को भी उसके पास आने की अनुमति नहीं दी गई।
पेशी के बाद ज्योति को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस फिल्मी स्टाइल में उसे बाहर ले गई। पुलिस ने पहले काले शीशों वाली स्कॉर्पियो मंगाई। फिर मेन गेट बंद करा दिया। इसके बाद ज्योति को उसमें बिठाने के बाद पुलिस वहां से रवाना हो गई। इस दौरान किसी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की। पेशी के वक्त भी ज्योति से पिता हरीश मल्होत्रा को भी नहीं मिलने दिया गया।
ज्योति 16 मई को गिरफ्तार हुई थी। उसके बाद 5 दिन तक रिमांड पर रहते हुए हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है।
NIA सोर्सेज के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है। पहलगाम हमले से पहले और उसके बाद वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही? किस-किस से बात की? इसे लेकर उसके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं।
इसके बाद NIA उसे पहलगाम भी ले जा सकती है। यह शक इसलिए गहराया, क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों के वीडियो बनाए, जहां सेना की तैनाती या मूवमेंट नहीं थी।
जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ज्योति ने सिर्फ ट्रैवलिंग के इरादे से वीडियो बनाए या फिर उसमें पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए कोई कोड छिपा था। इसके लिए उसके बैंक खातों में कश्मीर टूर के दौरान हुई ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच में ज्योति के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं।
ज्योति मल्होत्रा के घर से क्या-क्या ले गईं सुरक्षा एजेंसियां?
ज्योति मल्होत्रा के पिता के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान जांच एजेंसी की टीम ने उनके घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि जब्त किए गए. इन उपकरणों की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इनमें किसी संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान तो नहीं किया गया.
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कही ये बात
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया, "ज्योति ने मुझे बताया था कि वो भारतीय अधिकारियों से अनुमति लेकर पाकिस्तान गई थी. ज्योति की पाकिस्तान में एक दोस्त है, जिससे वह बात करती रहती है. गुरुवार को पुलिस मेरे पूघर आई थी और उनके साथ एक कैमरा वाला भी था. जो भी सामान वे मेरे घर से लेकर गए, उसका वीडियो बनाया गया. वे मेरे घर से बैंक की कॉपियां, एफडी के दस्तावेज, तीन मोबाइल फोन, पासपोर्ट और लैपटॉप लेकर गए हैं."
क्या ज्योति मल्होत्रा ने धर्म बदला था …
कुल पांच मोबाइल की जांच
हिसार पुलिस अधीक्षक शांशक कुमार सावन की तरफ से इस मामले में एक अधिकृत प्रेस नोट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि 16 मई को ज्योति मल्होत्रा 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया था। ज्योति मल्होत्रा कुछ PIOS (पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े अधिकार) से संपर्क में थी। उसने कुछ सुचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। पुलिस ने बताया है कि ज्योति मल्होत्रा से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जहां तकनीकी जांच हो रही है।
कौन-कौन कर रहा है पूछताछ?
हिसार पुलिस के अनुसार गैजेट्स की तकनीकी जांच की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।आरोपी ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार कुछ केंद्रीय जांच संस्थााओं ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है। हिसार पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस कर रही है। ज्योति मल्होत्रा हिसार पुलिस के ही कस्टडी में है। कुछ केंद्रीय जांच संस्थाएं आरोपी से समय-समय पर पूछताछ कर रही हैं। इनमें से किसी भी संस्था को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई। आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने बारे कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने कहा है कि ज्योति के वाट्सअप चैट के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
किसके पास हैं डायरी के पन्ने?
पुलिस ने कहा है कि ज्योति मल्होत्रा की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वे पुलिस के कब्जे में नहीं है। हिसार पुलिस के अनुसार आरोपी के 4 बैंक अकाउंट की गहनता से जांच की जा रही है। पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। पुलिस ने कहा है कि ज्योति मल्होत्रा निश्चित तौर पर कुछ PIOs के संपर्क में थी लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। आरोपी के किसी भी आंतकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है।
क्या बदल लिया था धर्म?
पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी के किसी PIO के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। हिसार पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा है कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है। ऐसे में भ्रामक जानकारी पर यकीन न करें। गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसमें एक बड़ा दावा यह था कि ज्योति मल्होत्रा ने दानिश के संपर्क में आने के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था। इसमें दानिश की पत्नी ने उसकी मदद की थी। पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है।