Madhya Pradesh, State

आईएस-भोपाल में स्टार्ट-अप पिचिंग सेशन “फ्यूचर फ्रंटियर्स” का आयोजन 25 फरवरी 2025 को

भोपाल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में बहुप्रतीक्षित स्टार्ट-अप पिचिंग सेशन – "फ्यूचर फ्रंटियर्स" का आयोजन 25 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे, सेमिनार हॉल 3, मानव संग्रहालय, भोपाल में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य नवोदित स्टार्ट-अप्स को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी नवीनतम समाधानों (इनोवेटिव सॉल्यूशन्स) को प्रदर्शित कर सकें, निवेश आकर्षित कर सकें और रणनीतिक साझेदारियों को बढ़ावा दे सकें।

भाग लेने वाले स्टार्ट-अप्स को एंजेल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स और बिजनेस एवं इनक्यूबेशन एक्सपर्ट्स की एक चयन समिति द्वारा सावधानीपूर्वक शॉर्ट लिस्ट किया गया है। मूल्यांकन के लिए समाधान की नवीनता, उत्पाद/सेवा की व्यावहारिकता, बाजार का आकार, राजस्व वृद्धि की संभावनाएँ, वित्तीय प्रक्षेपण (फाइनेंशियल प्रोजेक्शन), एक्जिट ऑप्शन्स, व्यापार मॉडल की स्थिरता और प्रमुख उपलब्धियों जैसे विभिन्न मापदंडों पर ध्यान दिया गया है। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य सबसे होनहार स्टार्ट-अप्स को प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर देना है।

इस आयोजन के लिए प्रतिष्ठित जूरी में रोनाल्ड फर्नान्डिस, एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन; अपूर्व गैवक, एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम; डॉ. फे़रोज़ खान सूरी, आईअईसीई, आयसर-भोपाल; अजय जैन, सिल्वर नीडल वेंचर्स; राजेश सहगल, इक्विनिटी वेंचर्स; सुबीना त्रिवेदी, आईटीआई ग्रोथ; अंशुमान शर्मा, वीएएसपीएल इनिशिएटिव्स; श्रीमती अमृता शिंगवेक, इजीसीड; आयुष दुबे, वेंचर कैटेलिस्ट्स और मयुरेश राउत, सीफंड शामिल हैं।

सत्र के दौरान, शॉर्टलिस्ट किए गए 25 स्टार्ट-अप्स अपने बिजनेस पिच को एंजेल इन्वेस्टर्स, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स, इनक्यूबेटर्स और उद्योग विशेषज्ञों की एक पैनल के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य इन उच्च-सम्भावित स्टार्ट-अप्स को ऐसे निवेशकों से जोड़ना है, जो न केवल वित्तीय सहायता प्रदान कर सकते हैं, बल्कि उन्हें परामर्श (मेंटोरशिप) और रणनीतिक मार्गदर्शन भी दे सकते हैं, जिससे वे अपने व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा सकें। जूरी सदस्य स्टार्ट-अप्स का मूल्यांकन उनके नवाचार, विस्तार की संभावनाओं और संबंधित उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर करेंगे।

सेशन में कृषि, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऑटोमोटिव, शिक्षा, खाद्य एवं पेय पदार्थ, हरित प्रौद्योगिकी (ग्रीन टेक्नोलॉजी), स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान, आईटी सेवाएँ, गैर-नवीकरणीय ऊर्जा, व्यावसायिक और वाणिज्यिक सेवाएँ, नवीकरणीय ऊर्जा, रिटेल, वस्त्र एवं परिधान (टेक्सटाइल्स एंड अपैरल), अपशिष्ट प्रबंधन (वेस्ट मैनेजमेंट) आदि क्षेत्रों में कार्यरत स्टार्ट-अप्स भाग लेंगे।

यह आयोजन देश भर से अग्रणी निवेशकों और उद्योग जगत के प्रमुख हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को आकर्षित करने की उम्मीद है, जिससे स्टार्ट-अप्स को विज़िबिलिटी और फंडिंग प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। चयनित स्टार्ट-अप्स को जूरी सदस्यों द्वारा इंटरेस्ट लेटर्स प्रदान किए जाएंगे, जो आगे की चर्चाओं, निवेश प्रतिबद्धताओं और संभावित साझेदारियों का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

"फ्यूचर फ्रंटियर्स" का उद्देश्य दूरदर्शी उद्यमियों (विज़नरी एंटरप्रेन्योर्स) और उन निवेशकों के बीच की खाई को पाटना है, जो नवीन विचारों (ग्राउंडब्रेकिंग आइडियाज) का समर्थन करने के इच्छुक हैं। इस मंच से, हमारा लक्ष्य राज्य में नवाचार-आधारित स्टार्ट-अप्स के विकास को गति देना और स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मजबूत करना है।"

जीआईएस-2025, निवेश और उद्यमशीलता (एंटरप्रेन्योरशिप) को बढ़ावा देने के लिए एक उत्प्रेरक (कैटालिस्ट) के रूप में कार्य करेगा, और "फ्यूचर फ्रंटियर्स" स्टार्टअप पिचिंग सेशन उभरते व्यवसायों (एमर्जिंग बिजनेस) के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। यह पहल मध्य प्रदेश के नवाचार (इनोवेशन), रोजगार सृजन (जॉब क्रिएशन) और आर्थिक विकास (इकोनॉमिक ग्रोथ) को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *