State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

TIL Desk Lucknow/ लखनऊ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया बता दे की कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर शकुंतला मिश्रा A मोहन रोड लखनऊ में स्थित अटल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप भी कार्यक्रम में मौजूद ।

दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री एवं आधुनिक तकनीकी से युक्त | अध्यापन से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल पुस्तकों की उपलब्ध सुनिश्चित कराना ।

दिव्यांगजनों के तकनीकी आधारित शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन देना। दिव्यांगजनों को कौशल विकास के पश्चात् सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जाना। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्रों का समस्त जनपदों में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराया जाना ।

नई शिक्षा नीति के अनुसार दिव्यांग बालक / बालिकाओं का जूनियर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर विद्यालयों में सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाया जाना।

राज्य स्तरीय पुरस्कार द्वारा उन लोगों को भी प्रोत्साहित किये जाने का कार्य किया जाता है, जो व्यक्तिगत रूप से सीधे शासकीय संस्थाओं से सम्बन्धित नहीं है, किन्तु अपनी गतिविधियों के माध्यम से अच्छी संस्था का संचालन कर रोल मॉडल के रूप में कार्य कर दिव्यांगजन को सशक्तीकृत कर रहे हैं। ऐसे ही प्रमुख संस्था, व्यक्ति, विभागों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी और स्वयं दिव्यांगजन को आज कुल 21 राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही हाईस्कूल (80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ) / इण्टरमीडिएट (75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले) में प्राप्त करने वाले कुल 26 मेधावी दिव्यांग छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।

बाईट -नरेंद्र कश्यप पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *