TIL Desk लखनऊ:मौजूदा संसद सत्र में वक्फ बोर्ड संशोधन के चर्चा के बीच राजनीति के साथ साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच में भी हल्कान है।
इस चर्चा के बीच मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि हमारे पुरखों ने अपनी जायदाद ये सोचकर वक्फ किया कि यह प्रॉपर्टी मुसलमानों के हित में काम आएगी लेकिन सरकार की मंशा इसपर साफ नहीं है।
अगर सरकार ये सोचकर ये संशोधन बिल लेकर आ रही है कि कब्जा हुए वक्फ को खाली कराया जाए तो सबसे पहले वक्फ जमीनों पर सरकारी कब्जा मुक्त करवाया जाए। अगर नहीं करा सकते तो इस तरह के मामलात के हस्तक्षेप न करें।
बाइट :: मौलाना सूफियान निजामी (मुस्लिम धर्मगुरु)