TIL Desk लखनऊ :ऐशबाग ईदगाह पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ईद की बहुत मुबारकबाद पूरे देश प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद हमारे देश की मिली जुली संस्कृति जहां हम लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं हम सब मिलकर एक दूसरे के बीच में खुशी बाटेंगे हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान जहां अलग-अलग धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोग अलग-अलग चीजों को मानने वाले लोग साथ रहते हैं यह हमारी मिली जुली संस्कृति गंगा जमुना संस्कृति जो आपस में भाईचारा बढ़ती है हमारे देश का संविधान हमारे देश का लोकतंत्र यहां की संस्कृति और मजबूत करती है |
हमें उम्मीद है कि हम सब मिलकर के इस देश को और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे जिस तरह से हमारे देश में ईद मनाई जा रही है यही खुशियां बनी रहे मैनपुरी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा यह वही मंत्री हैं जो कुछ दिन पहले सपा को लाखों वोट से जिता रहे थे जो मंत्री होता है उसका सांसद के रूप में दिल नहीं लगता है पता नहीं बीजेपी के लोगों ने दिल तोड़ने का काम किया है हो सकता है | उन्हें इसलिए चुनाव लड़ा रहे हो कि कुछ और बड़ा पद मिले इस बार जनता चुनाव लड़ रही है जो सीमाएं हैं हमारी वह क्यों सिकुड़ रही है एक समय था हमारे फौजी ने लड़कर जमीन बचाई वह भी छिन गई हमारी सीमाओं पर असुरक्षा बढ़ी है | हम लोग साथ में है और बाद में भी साथ दिखाई देंगे और अच्छा लगेगा जब इंडिया गठबंधन जीतेगा |
बहुत जल्द एक साथ चुनावी मंच पर आने वाले देश की जनता बदलाव चाहती है और परिवर्तन होकर रहेगा इंडिया गठबंधन जीतेगा बृजेश पाठक के बारे में कहा उन्हें कुछ आता जाता नहीं है जिस विभाग के मंत्री हैं किसी अस्पताल में चले जाओ मरीज बाहर बैठा हुआ है मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिल रहा है दवाई नहीं मिल रही इलाज नहीं मिल रहा है मरीज सरकारी अस्पताल को छोड़कर दूसरे अस्पताल में जा रहा है ।
बाइट: अखिलेश यादव (मुखिया समाजवादी पार्टी)