TIL Desk लखनऊ:👉अखिलेश यादव का बयान…………..शिव कुमार बेरिया जिन्होंने समाजवादियों से दूरी बना ली थी मैं उनका ,अतहर खान, राम मिलन ,अंकित शर्मा ,और राजा राजकुमार ,जीतेश कुमार का मैं पार्टी मैं सभी का स्वागत करता हूं।
भाजपा होशियार है। कब कौन सी चाल चलनी है। भाजपा को पता है। भारतीय जनता पार्टी को पता होना चाहिए कि पेपर लीक होने से सवा दो वोट लीक हो चुका है। आज भी किसान एम एस पी मांग रहा है। भाजपा के पास एम एस पी के लिए कोई रास्ता है।: अखिलेश यादव
भाजपा ने किसान की आए दोगुनी करने का वादा किया था कुछ नही हुआ | सरकार के पास कोई जवाब नही है। नौजवान आत्महत्या कर रहा नौकरी के लिए किसानों का नुकसान हुआ है। बारिश ओला वृष्टि से क्या लखनऊ और दिल्ली की सरकार डबल मदद करेगी : अखिलेश यादव
एक लाख किसान से आत्महत्या की है। दुनिया में किसी देश के ऊपर इतना कर्ज नहीं होगा | अजय मिश्रा टेनी को टिकट देने पर बोले अखिलेश यादव ऐसे लोगों को टिकट देकर क्या बताना चाहती है सरकार | सीबीआई एक एजेंसी कोई भी पूछताछ करेंगे हम उसका सहयोग करेंगे |
सीबीआई हमसे पूछताछ करेगी हम तैयार हैं। चुनाव में रैलियां होगी कोशिश करेंगे गठबंधन के बड़े नेताओं को अलग अलग रैलियों में शामिल हो l भाजपा रहेगी जब तक रहेगी नौकरी भी नहीं रहेगी न आरक्षण रहेगा | ओमप्रकाश राजभर बीजेपी में जाकर क्या खा रहे हैं।: अखिलेश यादव