Rajasthan, State

ओवरलोड वाहन की जांच के दौरान RTO टीम पर पत्थरबाजी

कोटपुतली
 
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जयपुर द्वितीय RTO से प्रवर्तन ड्यूटी पर भेजे गए तीन मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों पर पनियाला गांव के पास अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इस हमले में अधिकारियों की सरकारी गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी मौके से किसी तरह जान बचाकर भागे। घटना सुबह करीब 4 बजे हीरामल मंदिर के पास की बताई जा रही है।

मामले में RTO विभाग के कर्मियों मानवेन्द्र ढोई, श्रीचंद और अनिल बसवाल ने पुलिस थाना पनियाला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया गया कि तीनों RTO कर्मी कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य के लिए 20 मई की रात 10 बजे से 21 मई सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने मंदिर के पास एक ओवरलोड वाहन देखा और जांच के लिए रुके ही थे कि तभी मंदिर में आरती शुरू हो गई और अचानक वहां से तेज आवाजें और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

हमले के दौरान वाहन की नंबर प्लेट पर मैल होने से उसका पंजीकरण क्रमांक भी स्पष्ट नहीं हो पाया। इस घटना में सरकारी वाहन RJ 14 UB 8595 (DFS 202) का मुख्य शीशा टूट गया, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान और राजकार्य में बाधा उत्पन्न हुई। पुलिस को दिए गए पत्र में अज्ञात हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *