बेगूसराय
बेगूसराय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के क्लासरूम में परीक्षा के दौरान मोबाइल पर गाना बजता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैपुर बहरामपुर का है।
वीडियो में ब्लैकबोर्ड पर मोबाइल रखा दिख रहा है। उसमें फिल्म खलनायक का गाना 'चोली के पीछे क्या है' बज रहा है। बच्चे परीक्षा देते हुए गाना सुन रहे हैं और आपस में बातें भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार से 9वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन गणित और अंग्रेजी की परीक्षा थी। अन्य स्कूलों की तरह यहां भी छात्र परीक्षा देने पहुंचे। लेकिन क्लास में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। इसके बाद छात्रों ने ब्लैकबोर्ड पर मोबाइल रखकर तेज आवाज में गाना चला दिया।
सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा शुरू हो गई थी, लेकिन सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं पहुंचे। छात्र अपनी मर्जी से कॉपी भर रहे थे। इस मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यह कैसी परीक्षा हो रही है, जहां शिक्षक नहीं हैं और छात्र खुलेआम गाने चला रहे हैं।