State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रतिभा नहीं होती अमीरी गरीबी की मोहताज: महापौर

प्रतिभा नहीं होती अमीरी गरीबी की मोहताज: महापौर
  • टीएसएच में आयोजित सम्मान और स्वागत समारोह में बोलीं महापौर
  • अल्पआय वर्ग के बच्चों को टीएसएच दे रहा उच्च प्रशिक्षण और सम्मान
  • महापौर व नगरआयुक्त रहे टीएसएच के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि
  • अब तक 1032 ईडब्लूएस बच्चों को टीएसएच दे चुका है प्रशिक्षण
  • ईडब्लूएस की चयनसमिति के सदस्य भी रहे कार्यक्रम में उपस्थित
  • शहर के सभ्रांत और प्रबुद्धजनों ने बढ़ाई सम्मान समारोह की गरिमा
  • सभी खेल एसोसिएशनों के प्रमुख और पूर्व खिलाड़ी भी रहे मौजूद
  • प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी हुए सम्मानित
  • समारोह में ईडब्लूएस की चयन प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया
  • टेबल टेनिस के दो पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानित
  • स्लाइड के माध्यम से दिखाई गईं टीएसएच की वर्षभर की उपलब्धि
  • बड़ी संख्या में नगर निगम के सभासद भी रहे सम्मान समारोह में मौजूद

TIL Desk कानपुर:👉प्रतिभा कभी भी अमीरी गरीबी की मोहताज नहीं रही है, उसे तो बस निखरने का एक मौका चाहिए। अल्प आय वर्ग के बच्चों को निखरने का यह मौका दिया है द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) ने। यहां खेलों के लिये तय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बच्चों को प्रशिक्षित कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि यहां पर सीख कर बच्चे नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पदक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। यह विचार महापौर प्रमिला पाण्डेय ने टीएसएच में आयोजित ईडब्लूएस के बच्चों के स्वागत और सम्मान समारोह के दौरान कही।

बुधवार को हुए कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि हमारे जमाने में यह खेल सुविधाएं नहीं थीं या कहें तत्कालीन सरकारों ने इस दिशा में सोचा ही नहीं। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को और सशक्त बनाने के लिये खेलों को आगे बढ़ाने के लिये खेलो इंडिया जैसे अभियान चलाए। जहां आज टीएसएच बना है यहां पहले जो स्टेडियम था वहां मात्र सिफारिश वाले बच्चे ही खेलने आ पाते थे। अब यहां हर वर्ग के लिये खेलों का प्रशिक्षण सर्व सुलभ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी कानपुर के सहयोग से संचालित टीएसएच के संचालन और विकास के लिये जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा ताकि बच्चों के विकास में बाधा न आए। यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने कहा कि टीएसएच जैसा खेलों का प्लेटफार्म पूरे देश में कहीं पर भी नहीं है। टीएसएच के डायरेक्टर पीयूष अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि 2029 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में टीएसएच से भी किसी खिलाड़ी की एंट्री हो।

कार्यक्रम में उपस्थित ईडब्लूएस की चयन समिति के सदस्यों जगदीश यादव (अपर नगर आयुक्त), संजीव पाठक (अध्यक्ष, यूपी टेबल टेनिस), सीए सुचित अग्रवाल (आंतरिक लेखा परीक्षक, केएससीएल, आशुतोष विश्वकर्मा सिंह (सीईओ केएससीएल द्वारा नियुक्त), राजीव गर्ग, एमडी टीएसएच, पीके श्रीवास्तव टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस को भी सम्मानित किया गया। इनके ही द्वारा ईडब्लूएस के बच्चों को तय मानकों के आधार पर चयनित किया जाता है। सम्मान समारोह में विभिन्न खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में नगर निगम के सभासद भी उपस्थित रहे। टीएसएच के खेल डायरेक्टर आरपी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

शूटिंग में नेशनल लेवल पर गोल्ड लाने वाली एकेडमी सदस्य आरना गुप्ता को 21 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया। टेबल टेनिस में नेशनल लेवल पर गोल्ड लाने वाले एकेडमी सदस्य सत्यम गिरी गुप्ता को 11 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया। टेबल टेनिस में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल लाने वाले एकेडमी मेंबर पार्थ प्रभाकर को 5100 रुपये, पैराजूडो में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल लाने वाले ईडब्लूएस वर्ग के प्रिंस कुमार को 5100 रुपये, टेबल टेनिस में स्टेट लेवल पर ब्रांज मेडल लाने वाले एकेडमी सदस्य दक्ष खंडेलवाल को 2100 रुपये, कराटे के डिस्ट्रिक्ट लेवल में गोल्ड लाने वाली एकेडमी सदस्य मेहर भट्टर और वान्या तोमर को 2100 रुपये, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ब्रांज लाने वाले एकडेमी मेंबर अव्यान गुप्ता को 1000 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया।

कराटे के डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड लाने वाले ईडब्ल्यूएस वर्ग के रिहान अहमद, अंशुमान गुप्ता, रिदम सिंह,परनिका गुप्ता,विंसी, श्रद्धा यादव को ₹2100, कराटे में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर सिल्वर मेडल लाने वाले ईडब्ल्यूएस वर्ग के अबान अहमद, अंश यादव, शिखर मिश्रा, जुनैद रजा, सृष्टि को ₹1500, कराटे में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ब्रोंज मेडल लाने वाली ईडब्ल्यूएस वर्ग की अंशिका को ₹1000 का नगद पुरस्कार दिया गया।

पैराटेबलटेनिस के नेशनल लेवल में ब्रोंज मेडल लाने वाले अभिषेक कुमार सिंह और शिवम पाल सिंह को 5100 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया।

कोच भी हुए सम्मानित

टेबल टेनिस के कोच सत्यम मिश्रा को 5100, कराटे की कोच निधी कश्यप और सुनील कुमार, जूडो के कोच सूरज बहादुर थापा और शूटिंग के कोच रोहित यादव को 2100 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *