- अभिनेता ने किया 31वे यूपीएए अवार्ड का पोस्टर लांच
TIL Desk लखनऊ:👉शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 31वे यूपीएए अवार्ड (UPAA AWARDS) का पोस्टर फ़िल्म आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय ,पूर्व मिस उत्तर प्रदेश प्रभाती पांडे एवं वैष्णवी दुबे तथा निहिल श्रीवास्तव ने किया l
इस अवसर पर राहुल राय ने बताया की उत्तर प्रदेश में बहुत ही प्रतिभाएं हैं जो कि मुंबई में अपना नाम कर रही हैं l इस दौरान पूर्व मिस उत्तर प्रदेश प्रभाती पांडे ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग को काफी प्रोत्साहन मिलता है l
वैष्णवी दुबे पूर्व में उत्तर प्रदेश में बताया कि उत्तर प्रदेश के युवा एवं युक्तियां इस टैलेंट एंड प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं l
कार्यक्रम के अध्यक्ष वामिक खान ने बताया कि यह हमारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है जो कि अपनी एक अलग पहचान बन चुका है जिसमें की विभिन्न प्रकार के बॉलीवुड सितारें निरंतर आते रहते हैं l