Bihar & Jharkhand, State

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की उम्र को मुद्दा बनाकर उछाला, बोले – मैं 75 का नहीं बल्कि 36 का हूं, उम्र कच्ची पर जुबान पक्की है

बिहार

बिहार को मुख्मंत्री नीतीश कुमार 75 साल के हो चुके हैं। 1 मार्च को उनका जन्मदिन मनाया गया। सीएम के समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन्मदिन के मौके पर भी सियासत से नहीं चूके। अब उन्होंने नीतीश कुमार की उम्र को मुद्दा बनाकर उछाल दिया है। पहले से नीतीश कुमार के विरोधी उन्हें बुजुर्ग और बीमार बता चुके हैं। तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं 75 का नहीं बल्कि 36 का हूं, अभी लंबी राजनीति करना है।

तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि मैं 𝟑𝟔 साल का हूँ, 𝟕𝟓 साल का नही। जुमलेबाजी नहीं करता। मुझे लंबी राजनीति करनी है, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा। अभी तक जो कहा है वो किया है। भले ही तेजस्वी की उम्र कच्ची है पर जुबान पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में लंबे समय तक टिकने के लिए जुबान पक्का रखना पड़ता है।

तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। बिहार सीएम को कई बार थके हुए मुख्यमंत्री और बीमार बता चुके हैं। रविवार को जन्मदिन के दिन भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर रहा कि बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है। फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? बिहार की जनता इसे बदल देगी। इसे लेकर एनडीए के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार किया। कई नेताओं ने तेजस्वी के बहाने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अभी 15 सालों तक काम करेंगे।

दरअसल चुनावी साल में बिहार के सभी दल अपने अपने विरोधियों को मात देना चाहते हैं। एक दूसरे की कमी निकालकर वोटरों को अपनी ओर लुभाने की कवायद के तहत ऐसी बयानबाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *