Bihar & Jharkhand, State

झारखंड में तापमान पहुंचेगा 40 पार, सताएगी गर्मी

रांची

झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदल रहा है। प्रदेश के तापमान में तेजी से बढ़ौतरी देखी जा रही है। सोमवार को राज्य के कई इलाकों में उमस भरी भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आने वाले दिनों में भी प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में तापमान और भी बढ़ सकता है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

तापमान पहुंचेगा 40 पार

रांची मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने 23 से 26 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्यिस से पार जाने की संभावना जताई गई। ऐसे में दोपहर के समय घर से बाहर निकलने पर परहेज करने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी अपनी चरम पर होगी।

डाल्टनगंज का रहा सबसे अधिक तापमान

बता दें पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान डाल्टनगंज में 41.8°C  दर्ज किया गया है जबकि गुमला में 22.1°C के साथ सबसे कम तापमान वाला जिला रहा है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को हीट वेव से बचने के लिए सूती कपड़े से मुंह ढककर और छाता लेकर जाने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही पेय पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने के लिए कहा जा रहा है ताकि बॉडी पूरी तरह से हाइड्रेट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *