गढ़ाकोटा
सागर के गढ़ाकोटा में आज गुरुवार को 23वां पुण्य सामूहिक विवाह सम्मेलन अयोजित हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित इस विवाह सम्मेलन में करीब तीन हजार जोड़े शामिल विवाह के बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देने सागर पहुंचे हैं।
सम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गढ़ाकोटा पहुंचे। सुबह 9.30 बजे भोपाल से हवाई मार्ग से रवाना होकर वे सुबह 10.20 बजे गढ़ाकोटा हेलीपेड पहुंचें। जहां सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम के बाद सीएम जबलपुर के लिए रवाना होंगे।
इस आयोजन में सागर जिले के साथ-साथ संभाग के दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, निवाड़ी और छतरपुर जिले के वर-वधू भी होंगे शामिल।
25 हजार कन्याओं के विवाह कराने का रिकॉर्ड
गढ़ाकोटा में रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव वर्ष 2001 से पुण्य सम्मेलन सम्मेलन का आयोजन कराते आ रहे हैं। इसमें रहली विधानसभा में 25 हजार से अधिक कन्याओं के विवाह कराने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
वर-वधु को दिए जाएंगे उपहार सम्मेलन में विवाह करने वाले वर-वधु को 49 हजार रुपए की राशि के साथ ही 51 बर्तन, वर-वधु को शगुन के पकड़े, एक हॉटपॉट, बैग, दीवार घड़ी, 80 ग्राम वजन के गोल्ड प्लेटेड गहने (चूड़ी, मंगलसूत्र) समेत टीका की राशि भेंट स्वरूप दी जाएगी। दूल्हों की बारात घोड़ों पर निकाली जाएगी। सात ही घरातियों और बारातियों के स्वागत के लिए बुंदेली व्यंजन दाल, चावल, कड़ी, सब्जी, पूड़ी, रसगुल्ला, रसना, जलजीरा जैसे अन्य स्वादिष्ट पकवानों की व्यवस्था की जा रही है।