Madhya Pradesh, State

धामनोद सीवरेज योजना की लागत 81.42 करोड़ रूपये, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क का कार्य पूर्ण होगा

धार

धार जिले के धामनोद नगर परिषद में एशियन डेवलपमेंट बैंक की वित्तीय सहायता से 81 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से एक व्यापक सीवरेज योजना का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के अंतर्गत नगर की सीवरेज व्यवस्था को वैज्ञानिक एवं टिकाऊ तरीके से विकसित किया जा रहा है, जिसमें 6.68 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा। यह प्लांट 80.67 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क का होगा। इसमें एक मुख्य पंपिंग स्टेशन, दो मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन तथा 3 हजार 379 घरेलू सीवरेज कनेक्शन सम्मिलित हैं।

धामनोद नगर परिषद की यह योजना मई 2023 को आरंभ हुई थी और सितंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में योजना की भौतिक प्रगति 55.60% तथा वित्तीय प्रगति 45.60% तक पहुँच चुकी है, जो कि निर्धारित समय सीमा के अनुसार संतोषजनक है।

इस योजना के अंतर्गत जैसे ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क का कार्य पूर्ण होगा, मलजल का प्रभावी उपचार किया जाएगा। उपचारित मलजल का एक भाग नगर के पार्कों में सिंचाई एवं अन्य नागरिक उपयोगों में किया जाएगा, जबकि शेष जल को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप वन क्षेत्र अथवा नदी में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा।

यह योजना न केवल धामनोद नगर के नागरिकों को बेहतर स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि नर्मदा नदी को प्रदूषण से मुक्त रखने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की इंदौर इकाई सभी कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *