जयपुर
राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 01 अप्रेल,2025 को परिपक्व होने वाली बीमा पॉलिसियों परिपक्वता राशि के रूप में तीन करोड़ तिरानवे लाख सत्रह हजार नौ सौ छप्पन रुपये का भुगतान ऑनलाइन जारी कर इस कार्य में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सराहनीय कार्य किया।
नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में मंगलवार को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजू ओमप्रकाश ने एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से सिंगल क्लिक कर डिजिटल तरीके से ऑनलाइन भुगतान प्राधिकार पत्र जारी किये। इस अवसर पर राज्य बीमा विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती संजू शर्मा भी उपस्थित थी।
श्रीमती संजू शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025—26 में सेवानिवृत होने वाले दिल्ली स्थित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत 33 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परिपक्वता राशि के रूप में तीन करोड़ तिरानवे लाख सत्रह हजार नौ सौ छप्पन रुपये के भुगतान हेतु प्राधिकार पत्र जारी किये गये।
उन्होंने बताया कि बीमा विभाग के दिल्ली कार्यालय द्वारा संबंधित कर्मचारियों के बीमा परिपक्वता अधिकारों के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत 1 अप्रैल, 2025 को राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूर्ण करने वाले बीमित व्यक्तियों का बीमा परिपक्वता अधिकारों के भुगतान के लिए आवेदन के अनुसार भुगतान पत्र जारी किये गये। उन्होंने कार्यालय पर्यवेक्षक श्रीमती बीना नायर तथा वरिष्ठ सहायक श्रीमती मीनाक्षी दमाथिया सहित अन्य सभी कर्मचारियों को इस कार्य को शत प्रतिशत सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए बधाई दी।