Delhi-NCR, State

दिल्ली में विधानसभा के पहले सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा, विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर चुना गया

नई दिल्ली
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद विधानसभा के पहले सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा। विधायकों की शपथ के बाद विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर चुना गया। इसके बाद नेता विपक्ष आतिशी मार्लेना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। आतिशी ने मुख्यमंत्री दफ्तर से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। पहले तो विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें फटकार लगाई और फिर जब हंगामा थमा नहीं तो सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

दरअसल, शपथ ग्रहण के बाद नेता विपक्ष आतिशी अपने विधायकों के साथ विधानसभा में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचीं। महिला समृद्धि योजना को लेकर हुई इस मुलाकात के बाद आतिशी एक नए मुद्दे के साथ बाहर निकलीं। उन्होंने दलितों और सिखों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम दफ्तर से आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं।

आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता के स्पीकर चुने जाने के बाद तुरंत बाद इस मुद्दे पर विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। आम आदमी पार्टी के विधायक नारेबाजी करने लगे। स्पीकर के बार-बार शांत करने पर भी जब विधायक नहीं माने तो उन्हें सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बाद में आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी सड़क से सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी।

केजरीवाल ने कहा- पीएम की लगाइए लेकिन..
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ऐसा करने से बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहेब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।'

अब किनकी तस्वीर लगाई गई?
आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया कि विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में अब बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। आतिशी ने इस दफ्तर की पहले और अब की तस्वीर जारी की है। एक तस्वीर में सीएम की कुर्सी पर आतिशी और उनके पीछे भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें दिख रही हैं, वहीं दूसरी में रेखा गुप्ता के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरे हैं।

केजरीवाल सरकार ने 2022 में लगवाईं थीं तस्वीरें
दरअसल, मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने 2022 में दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का आदेश दिया था। दिल्ली के बाद पंजाब में भी ऐसा ही किया गया। पिछले कुछ सालों में 'आप' ने इन दो महापुरुषों को अपने आदर्श के रूप में स्थापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *