State, Uttar Pradesh

महाकुंभ से लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई, 4 सदस्यों की मौत, बेटी गंभीर

मोंठ (झांसी)
चिरगांव थाना क्षेत्र में हाईवे पर शुक्रवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे में गुजरात के सूरत के रहने वाले एक हीरा कारोबारी परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर घायल हो गई। हादसा सुल्तानपुरा मोड़ फ्लाईओवर पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक से भिड़ी कार, परखच्चे उड़े
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। कार में सवार लोग महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या दर्शन के बाद सूरत लौट रहे थे। रास्ते में चाय के लिए सेमरी टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर रुके थे। वहां से रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद उनकी कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने कार को घसीट दिया और फिर चालक मौके से फरार हो गया।

चार की मौत, बेटी की हालत गंभीर
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जगदीश भाई (50), उनकी पत्नी कैलाश बेन (48), साले विपिन भाई (54) और उनकी पत्नी भावना बेन (51) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जगदीश की बेटी मिली (20) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
जानकारी मिली है कि हादसे से कुछ देर पहले कार विपिन भाई चला रहे थे, जिन्हें जल्दी सूरत पहुंचना था। इसी कारण कार की रफ्तार काफी तेज थी। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि हादसे के समय एयरबैग खुल गए थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी भीषण थी कि जान नहीं बच सकी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की खबर मिलते ही सूरत में परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और वहां से कार से झांसी आ रहे हैं। जगदीश और कैलाश की एक बेटी मिली और एक बेटा है, जबकि विपिन और भावना के दो बेटे हैं। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

ट्रक चालक की तलाश जारी
शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। एसपीआरए गौरीनाथ सोनी का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल ट्रक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *