सिरोही
आबूरोड रीको थाना पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व हुई लूट और हत्या की वारदात में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गुजरात की पहाड़ियों से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रमेशभाई गरासिया वारदात के बाद से गुजरात के बनासकांठा जिले की पहाड़ियों में छिपा हुआ था।
पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल की शाम सुरपगला निवासी अब्दुल कयूम को ड्यूटी से लौटते समय चार अज्ञात बदमाशों ने रोका और मालियावास-सियावा रोड पर उसके साथ बर्बरता से मारपीट की और उसका मोबाइल, नकदी व अन्य सामान लूट लिया। गंभीर रूप से घायल कयूम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिक रूप से लूट का मामला दर्ज किया था लेकिन पीड़ित की मृत्यु के बाद इसे हत्या की धारा में परिवर्तित कर दिया गया।
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया और माउंट आबू वृत्ताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मुख्य आरोपी रमेशभाई गरासिया फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई ठिकानों पर दबिश दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार स्थान बदल रहा था और अलग-अलग वेश में रह रहा था।
लगातार निगरानी और प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात की पहाड़ियों से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की पुष्टि की है। उसे अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए पेश किया जाएगा।