Bihar & Jharkhand, State

बिहार के सभी बंद चीनी मिलों को एनडीए की सरकार चालू करेगी

पटना

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि बिहार के सभी बंद चीनी मिलों को एनडीए की सरकार चालू करेगी। बिहार के किसानों द्वारा उत्पादित एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदेगी। गृह मंत्री रविवार को बापू सभागार में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की करोड़ों की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को सौगात देने के लिए अमित शाह का धन्यवाद किया। अमित शाह राजद प्रमुख लालु यादव पर जमकर बरसे और नीतीश के काम की तारीफ की।

उन्होंने सभागार में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि 2025 में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर सरकार बनेगी। बिहार का विकास और तेज गति से होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि लालू और राबड़ी की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार की सरकार हमेशा जंगलराज से जानी जाएगी। समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, रेणु देवी और जीवेश कुमार भी मौजूद थे।

अमित शाह ने कहा कि 11 करोड़ से अधिक लोगों को गैस का सिलेंडर दिया गया करोड़ों लोगों को घर दिया गया। 5 किलो मुफ्त अनाज के साथ 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था, किसान, महिला मत्स्य पालन के कार्यों को गति देने के लिए सहकारिता मंत्रालय बनाने का काम किया। 75 साल तक किसी सरकार ने सहकारिता को मजबूत करने का काम नहीं किया। लेकिन, नरेंद्र मोदी ने इस विभाग को गति दी। बिहार ऐसा क्षेत्र है जहां जमीन उपजाऊ है, जल संसाधन भी बहुत है। सहकारिता क्षेत्र का सबसे बड़ा फायदा बिहार को होने वाला है।

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने दस साल के भीतर जनता की सुविधा के हर क्षेत्र में काम किया। 81 करोड़ परिवारों को पांच किलो मुफ्त अनाज प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है। चार करोड़ लोगों को घर दिया गया। गरीबों के लिए अगर किसी ने काम किया तो वे नरेंद्र मोदी हैं

लालू यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनके 15 साल के शासन में पूरी सहकारिता को चौपट कर दिया गया। सैंकड़ों चीनी मिल बंद हो गयीं। चीनी के उत्पादन में बिहा का हिस्सा 30 प्रतिशत से ज्यादा था उसे 6 प्रतिशत के नीचे ला दिया। बिहार में अन्न का उत्पादन काफी घट गया। बिहार की जनता को कहने आया हूं कि 2025 के चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बना दीजिए हम सारी चीनी मिलों को चालू कर देंगे।

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद ने चारा घोटाला करके बिहार को पूरे विश्व में बदनाम कर दिया। लालू-राबड़ी की सरकार को जंगलराज के रूप में याद किया जाएगा। लेकिन, जब नीतीश कुमार आए तो गांव गांव तक रोड पहुंचा, बिजली पहुंची और हर घर तक नल का जल पहुंचा। बिहार के गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी जी हमेशा चिंता करते हैं। लालू जी जब यूपीए में मंत्री थे तो बिहार को मात्र 2 लाख 80 हजार करोड़ दस सालों में दिया जबकि मोदी जी ने 10 सालों में 9 लाख करोड़ से ज्यादा की सहायता दी।

जब जब बिहार में लालू की सरकार आई है तो बिहार नीचे गया है और जब भी एनडीए की सरकार बनी है तो बिहार आगे बढ़ा है। इसलिए अपील करता हूं कि 2025 में फिर से बिहार में मोदीजी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाइए और भारत सरकार को बिहार में विकास करने का मौका दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *